12 March 2025

जदयू नेता रंजीत झा का कन्हैया पर पलटवार, कहा – CM नीतीश के नेतृत्व में रोजगार भी मिलेगा बिहार भी बढ़ेगा

पटना 11 मार्च 2025 : नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोजगार भी मिलेगा, बिहार भी बढ़ेगा – रंजीत

कांग्रेस को बिहार के पलायन की चिंता करने से पहले अपनी पार्टी में हो रहे तेज़ी से पलायन पर ध्यान देना चाहिए, उक्त बातें जनता दल यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कन्हैया कुमार पर पलटवार करते हुए कहा।

श्री झा ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे नेता पदयात्रा निकालने से पहले बिहार वासियों को यह बताएं कि जब बिहार और झारखंड का बंटवारा हुआ था, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और बिहार में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चल रही थी, उस समय कांग्रेस ने बिहार को विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया? बिहार के विकास और रोजगार की नींव मजबूत करने की ज़िम्मेदारी क्यों नहीं निभाई?

जद यू महासचिव ने कहा कि बिहार को सिर्फ़ नारेबाज़ी नहीं, ठोस काम चाहिए और वह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार की सरकार ने रोजगार देने और पलायन रोकने के लिए बड़े फैसले लिए हैं।

उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को बिहारवासियों को यह भी बताना चाहिए कि नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरियों में ऐतिहासिक स्तर पर बहाली कर युवाओं को नौकरी देने के लिए तेज़ी से भर्ती प्रक्रिया चलाई है और इसके साथ ही उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए उद्योगों को प्रोत्साहित कर राज्य में रोज़गार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं।

श्री झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्टार्टअप पॉलिसी और स्वरोजगार योजनाओं के तह युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन दिया जा रहा है तथा कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए बिहार के नौजवानों को नए युग के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे यहीं रोजगार पा सकें। इसके साथ ही कृषि और ग्राम उद्योगों को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर पर रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं ताकि मजदूरों और किसानों को पलायन न करना पड़े।

श्री झा ने कहा कि बिहार के युवाओं को बरगलाने वाले ये राजनीतिक पर्यटक जान लें कि बिहार का नेतृत्व एक अनुभवी, दूरदर्शी और परिणाम देने वाले नेता नीतीश कुमार के हाथों में है और बिहार को काम चाहिए, खोखले भाषण नहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *