अभी-अभी : जीत के साथ जदयू में जश्न शुरू, राजद में पसरा मातम, उड़ रहे रंग अबीर, मन रहा दिवाली

कुशेश्वरस्थान में JDU जीती, तारापुर में कड़ी टक्कर LIVE:लालू के बनिया दांव से तारापुर में नीतीश की प्रतिष्ठा दांव पर, हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा : बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अभी टक्कर चल रही है। वहीं, कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल कर ली है। यहां लालू यादव का मुसहर कार्ड फेल होता दिख रहा है। JDU के अमन हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, RJD के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। वहीं, रिजल्ट आने से पहले ही पूर्व CM और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने JDU जीत की अग्रिम बधाई दी थी।

इधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया है।

वहीं, तारापुर में लालू यादव के बनिया दांव से नीतीश कुमार को झटका लगने की संभावना है। JDU से ताज छिनता दिख रहा है। यहां 17वें राउंड तक की काउंटिंग में RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह 481 वोट से आगे हैं, जबकि दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल है। वहीं, दोनों सीटों पर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर की नाराजगी सामने आने लगी है। पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसरा है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि झा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें, RJD ने कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट से मुसहर उम्मीदवार को उतार कर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था। जानकारों का कहना था कि वहां मुसहर की अच्छी खासी आबादी है। इस कारण लालू का यह कार्ड सफल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आखिरी दौर में पहुंच रही है, JDU मजबूत होती दिख रही है।

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दूसरी तरफ, तारापुर विस सीट पर मतगणना का 14 वां राउंड पूरा हो गया है। यहां राजद के अरुण कुमार को 39699 मत, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 37998 मत मिले हैं। इस सीट पर 1701 से राजद आगे है, लेकिन फासला काफी कम रह गया है। महज एक राउंड की गिनती में जदयू ने यहां तेजी से रिकवरी की है। इस सीट पर अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *