श’राबबंदी के खिलाफ JDU MLA ने खोला मोर्चा, कहा- लेनदेन में बात नहीं बनी तो गुटखा पर लगा प्रतिबंध

श’राबबंदी के खिलाफ JDU MLA ने खोला मोर्चा, कहा- लेनदेन में बात नहीं बनी तो गुटखा पर लगा प्रतिबंध : बिहार में श’राबबंदी कानून (Liquor prohibition law) के लागू होने के बाद भी हर दिन श’राब की खेप पकड़ी जा रही है. बावजूद इसके चोरी-छिपे शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पाने में प्रशासनिक विफलता (Administrative failure) जगजाहिर भी होती रही है.

इसी वजह से प्रदेश की विरोधी पार्टियों ने कई बार शराब (Li’quor) खत्म करने की भी मांग उठाई है. हालांकि, इसके राजनीतिक कारण रहे होंगे, लेकिन इस बार श’राबबंदी और गुटखाबंदी कानून लागू करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के ही एक विधायक (JDU MLA) ने इन प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग उठा दी है. जेडीयू विधायक ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध लेनदेन में बात नहीं बनी तो गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. चेहरा चमकाने को लेकर लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के दरभंगा से विधायक अमरनाथ गामी ने सरकार से शराबबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने पान-मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर नाराजगी जतााई है. उन्होंने कहा कि एक तो नौकरी दे नहीं सकते, दूसरा लोगों का रोजगार भी छीन रहे हैं.

जेडीयू विधायक ने लोगों से प्रदेश सरकार की श’राबबंदी और गुटखा एवं पान-मसाला को प्रतिबंधित करने की नीति का विरोध करने का आह्वान किया है. उन्‍होंने कहा कि अगर विरोध नहीं किया तो आने वाले समय में स्टेशन पर भीख मांगनी पड़ेगी.

प्रदेश में बिहार म’द्यनिषेध और उत्पाद विधेयक, 2016 अधिनियम के तहत 2 अक्टूबर 2016 से ही शराबबंदी है. वहीं, बीते 30 अगस्त से गुटखा एवंं पान-मसाला के उत्पादन और खरीद-बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *