CM नीतीश पर जमकर बमके JDU विधायक, कहा- सर… वेंटिलेटर होता तो मेरी पत्नी बच जाती

JDU विधायक ने नीतीश को दिखाया आईना, बोले – सर… वेंटिलेटर होता तो मेरी पत्नी बच जाती : कोरोना की दूसरी लहर ने सबके करीबियों को अपनी चपेट में लिया है. जेडीयू के विधायक अश्मित ऋषि देव की पत्नी मंजुला देवी की मौत इसी दूसरी लहर के दौरान हो गई. रानीगंज से जेडीयू के विधायक के अश्मित ऋषि देव की पत्नी मंजुला देवी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन उनमें कोरोना के पूरे लक्षण थे. विधायक की पत्नी की मौत की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अश्मित ऋषि देव को फोन कर सांत्वना दी. मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान विधायक अश्मित ऋषि देव ने मुख्यमंत्री को यह बता दिया कि अगर समय पर वेंटिलेटर की सुविधा मिल जाती तो उनकी पत्नी की जान बच जाती.

दरअसल जेडीयू विधायक अश्मित ऋषि देव की पत्नी मंजुला देवी की तबीयत बहुत खराब थी और इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. उन्होंने अररिया के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा. बुधवार की शाम उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. वह पिछले 8 दिनों से बीमार चल रही थी. डॉक्टरों ने विधायक की पत्नी को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी थी. लेकिन सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी.

विधायक ने जब सदर अस्पताल में वेंटिलेटर को लेकर जानकारी जुटाई तो मालूम पड़ा है कि अस्पताल में 6 बेड के वेंटिलेटर तो है लेकिन सभी बंद है. इसके बाद डॉक्टरों ने विधायक को सलाह दी कि वह अपनी पत्नी को दूसरी जगह ले जाए. बाद में उन्हें फारबिसगंज कोविड-19 ले जाया गया. वहां जांच में कोरोना वायरस की जानकारी दी गई विधायक की पत्नी का ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा था. फारबिसगंज में ऑक्सीजन लगाया गया पर वहां वेंटिलेटर की जरूरत बताई गई.

जेडीयू विधायक और उनके रिश्तेदारों ने कई जिलों में वेंटिलेटर युक्त बेड की तलाश की. मुरलीगंज में वेंटिलेटर युक्त एक पेड़ होने की जानकारी मिली लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही विधायक की पत्नी ने दम तोड़ दिया.

अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद आ रही हो तो हमारा आर्थिक मदद करें आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *