RJD से गठबंधन तोड़ने का JDU ने मन बना लिया, कहा- रामचरितमानस पर बोलने वाले हिजड़े-अनपढ़-गंवार हैं

रामचरितमानस पर ‘महाभारत’! विरोध करने वाले लोग क्या हैं ये बता रहे हैं MLC महेश्वर सिंह.. आप भी सुनिए उन्होंने किस शब्द का इस्तेमाल किया है. पटना में महाराणा प्रताप के कार्यक्रम में पहुंचे थे बिहार विधान परिषद के सदस्य महेश्वर सिंह. : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर कुछ दिनों पहले बयान दिया था, जिसके बाद से लगातार बवाल जारी है. बिहार ही नहीं बल्कि यूपी समेत देश के कई राज्यों से प्रतिक्रिया आई कि चंद्रशेखर को माफी मांगनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने भी यही कहा था. सोमवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी के एमएलसी महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) के बयान से जेडीयू और आरजेडी में बड़ी फूट दिखी. महेश्वर सिंह सोमवार को पटना में आयोजित महाराणा प्रताप के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर जेडीयू के कई नेता और नीतीश सरकार के मंत्री भी मौजूद थे. महेश्वर सिंह ने कहा कि रामचरितमानस का विरोध करने वाले हिजड़े हैं. रामचरितमानस भाई-भाई, गुरु-शिष्य, पति-पत्नी को संस्कार सिखाता है.

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एमएलसी संजय सिंह (Sanjay Singh) के नेतृत्व में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का पुण्यतिथि मनाई जा रही है . हालांकि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की पुण्य तिथि 19 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन जेडीयू आज स्वाभिमान दिवस (Swabhiman Diwas) के रूप में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया और पटना के जेडीयू कार्यालय के पास मिलर स्कूल मैदान में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर सभा का आयोजन किया गया है .इस सभा के माध्यम से बिहार के राजपूत समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास का भी कयास लगाया जा रहा है और राजनीति खेमे में यह भी चर्चा की जा रही है कि जेडीयू इस सभा के माध्यम से 2024 के लोकसभा का चुनाव की भी तैयारी देखी जा रही है .

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित होंगे. हालाकी एमएलसी संजय सिंह ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह कोई 2024 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी नहीं बल्कि हम लोग महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि 2019 से मनाते आ रहे हैं. कोरोना काल में यह कार्यक्रम स्थगित किया गया था लेकिन इस बार हम लोग भव्य तरीके से कर रहे हैं, और सभी लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें पूरे बिहार के लोग पहुंचे हुए हैं और महाराणा प्रताप की विभूतियां और उनके गाथा एवं उनके आदर्शो पर चलने का हम लोग संकल्प लेंगे. संजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया और कहा कि हमने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का मांग मुख्यमंत्री से किया था जिसे हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे पूरा भी किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *