जदयू सांसद पर बेटे ने लगाया आ’रोप, कहा-पिता की महिला मित्र ने मां को अ-गवा कर बनाया बं-धक

बिहार से जनता दल यू (जदयू) के राज्यसभा सांसद डॉ. महेन्द्र प्रसाद के कारोबारी बेटे रंजीत शर्मा ने पिता की महिला सहयोगी पर अपनी मां को बं-धक बनाने का आरोप लगाया है। रंजीत शर्मा ने फतेहपुरी थाने में महिला के खिलाफ शि’कायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पिता की महिला सहयोगी उन्हें उनकी 80 वर्षीया मां से नहीं मिलने दे रही है और उन्हें लगता है कि महिला ने उनकी मां को गायब कर दिया है। पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने रंजीत शर्मा की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रंजीत शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पिता का डेरा गांव, फतेहपुरी बेरी इलाके में फार्म हाऊस है। इस फार्म हाऊस में उनके पिता डॉ. महेन्द्र प्रसाद की महिला सहयोगी ने उनकी 80 वर्षीया मां सतुला देवी बंधक बना रखा है।

उन्होंने बताया कि रविवार को वह मां से मिलने व गन लाइसेंस लेने के लिए फार्म हाउस पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर फार्म हाउस से दो युवक बाहर निकले। उन्होंने पुलिस वालों से फोन पर किसी की बात कराई। इसके बाद पुलिस बिना कार्रवाई के मौके से वापस लौट गई। रंजीत ने आशंका जताई है कि उक्त महिला ने अब उनकी मां उस फार्म हाउस से कहीं और शिफ्ट कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी दिल्ली विजय कुमार के अनुसार, सांसद महेन्द्र प्रसाद के बेटे रंजीत शर्मा की ओर से फतेहपुर बेटी थाने में शिकायत दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के बाद मामले सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *