अभी-अभी : जदयू अधिवेशन में बोले संजय झा, देश को बचाने के लिए नीतीश को पीएम बनाना होगा

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जनता दल यूनाइटेड के खुले अधिवेशन में बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के खासमखास नेता संजय झा ने कहा है कि वर्तमान में जो देश की स्थिति है वह बद से बदतर है. अगर देश को बचाना है तो 2024 के इलेक्शन में नीतीश कुमार को विजयी बनाकर कर पीएम बनाना है, ताकि वह लाल किले से तिरंगा झंडा फहरा सके.

अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार वासियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि 2024 में नीतीश कुमार के हाथ को अधिक से अधिक मजबूत कर पीएम बनाया जाए.

उमेश कुशवाहा को मंच पर ललन सिंह ने टोका, नेताओं का नाम लेना बंद करिए

राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में जनता दल यूनाइटेड का खुला अधिवेशन शुरू हो चुका है. इस आयोजन में बिहार सहित देश भर से जदयू के प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं. इस आयोजन में एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को तब मिला जब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा स्वागत भाषण देने आए तो उन्होंने मंच पर बैठे सभी नेताओं का बारी-बारी से नाम लेना आरंभ किया. फिर क्या था इसी बीच मंच पर बैठे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उमेश कुशवाहा को टोकते हुए कहा कि सब का नाम लेना बंद करिये और अपने भाषण शुरू कीजिये.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *