राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व शिक्षा मंत्री-जदयू MLA मेवालाल का अंतिम संस्कार, कोरोना से निधन

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू विधायक मेवालाल चौधरी नहीं रहे। कोरोना के कारण उनका निधन हो चुका है। ताजा अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित बिहार के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जनता दल यूनाइटेड के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। मेवालाल चौधरी कोरोना संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 3 दिनों पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। कोरोना से लड़ते हुए आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूर्व मंत्री व तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक डॉ० मेवलाल चौधरी तीन दिन पहले कॉरोना पॉजिटिव हुए थे। सीने में सांस की शिकायत के बाद पटना पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराये गए थे. आज सुबह 3:30 बजे पारस हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। निधन की खबर मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *