भाजपा को जदयू का दो टूक जवाब, बिहार में गठबंधन रहे या जाए, 370 हटाने पर हम साथ नहीं

बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली जेडीयू ने एक बार फिर उसे तीखे तेवर दिखाए हैं. जम्मू और कश्मीर में चल रहे तनाव पर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उससे घाटी में भय का माहौल है. सरकार द्वारा अमरनाथ यात्री को रोका जा रहा है. सैलनियों को वापस आने के लिए कहा गया है. ऐसे में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके इरादे क्या हैं?

केसी त्यागी ने आगे कहा कि जिस तरह से जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल पम्प और एटीएम पर लाइनें लग रही हैं. उससे लोगों में संशय का माहौल बना हुआ है. जैसे बीजेपी को अपने पॉलिटिकल स्टैंड पर गर्व है वो अपने रूट से चिपकी हुई है. वैसे ही जेडीयू भी अपने स्टैंड पर कायम है. हम धारा 370 को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. अगर सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है तो हम अपनी बात कहेंगे कि सभी लोगों को विश्वास में लेकर आगे बढ़ें.

JDU will be shown to BJP on three divorces, said: We will oppose Modi government in the Lok Sabha

दरअसल जम्मू कश्मीर में सेना की बढ़ती हलचल से सभी हैरान हैं. राजनीतिक दल सरकार से सवाल कर रहे हैं. अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. राज्यपाल और सेना की तरफ से कुछ बयान आए हैं लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ पाया है, जिसके बाद ये कहा जा सके कि इसी वजह से घाटी में सेना की इतनी भारी तैनाती की जा रही है.

सबसे ज्यादा इसी बात की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेट्स देने वाले आर्टिकल 35ए और 370 को केंद्र सरकार खत्म कर सकती है. ऐसा करने से पहले सरकार घाटी में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर रही है ताकि विरोध होने पर उससे आसानी से निपटा जा सके. हालांकि ये मामला कोर्ट में लटका पड़ा है. लेकिन बीजेपी ने 35ए और 370 के मुद्दे को 2104 के साथ 2019 के अपने घोषणापत्र में बनाए रखा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *