8 जून को जारी होगा जेईई एडवांस्ड-2020 का रिजल्ट

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 12 जून को और परिणाम 16 जून को, 17 जून से सीट आवंटन, वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड

जेईई एडवांस्ड-2020 की परीक्षा अगले साल 17 मई को होगी। वहीं, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 12 जून को लिया जाएगा। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 8 जून को ऑनलाइन जारी हाेगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट 16 जून को ऑनलाइन ही जारी होगीा। इसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी।

बी आर्किटेक्चर कोर्स आईआईटी रुड़की और आईआईटी खड़गपुर में चलता है। छात्रों को कहा गया है कि इस कोर्स में प्रवेश जेईई एडवांस्ड में उम्मीदवारों काे मिले अंकों के आधार पर मिलेगा न कि आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट से। हालांकि उनको आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए जेईई एडवांस 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को अलग से पंजीकरण कराना होगा।

वेबसाइट देखें अभ्यर्थी
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के लिए आईआईटी दिल्ली ने सिलेबस भी अपलोड कर दिया है। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स तथा आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी एडवांस्ड की वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार दो शिफ्टों के बीच आधे घंटे ज्यादा मिलेगा वक्त
जेईई एडवांस्ड में दो पेपरों के बीच आधे घंटे ज्यादा का वक्त मिलेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। इस साल पेपर-1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा पेपर-2 दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चला था। अगले साल की परीक्षा में पेपर-2 ढाई बजे से शुरू होगा। यानी दोनों पेपरों के बीच परीक्षार्थियों को आधे घंटे वक्त ज्यादा मिलेगा। इससे छात्रों को फायदा होगा।

इस साल 38705 अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में क्वालिफाई
पिछले दो साल से जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन लिया जा रहा है। वर्ष 2019 में जेईई मेन क्वालिफाई किए एक लाख 61 हजार 319 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी। इनमें से 38705 छात्र-छात्राओं को क्वालिफाइड घोषित किया गया था। इनमें 33349 छात्र हैं जबकि 5356 छात्राएं रहीं। इस बार 23 आईआईटी में करीब 13 हजार सीटों पर नामांकन हुआ था।

महत्वपूर्ण तारीख : जेईई मेन 2020 जनवरी की परीक्षा : 6 से 11 जनवरी तक, जेईई मेन 2020 अप्रैल की परीक्षा : 3-9 अप्रैल तक, जेईई मेन जनवरी का रिजल्ट : 31 जनवरी को, अप्रैल का रिजल्ट : 3 अप्रैल को, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा कब : 17 मई 2020, जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट कब : 8 जून 2020, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट कब : 12 जून 2020, एएटी का रिजल्ट : 16 जून, सीट आवंटन : 17 जून 2020

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *