पैरोल पर जेल से बाहर निकलेंगे लालू, हेमंत शोरेन के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल?

हेमंत सोरेन अपने काम की शुरुआत लालू यादव को पैरोल देने के शुभ काम से करे : सोशल मीडिया

झारखंड चुनाव का फाइनल परिणाम आने अभी बाकी है। रुझान से साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर महागठबंधन के नेतृत्व में हेमंत शोरेन अगले सीएम बन सकते हैं। इस चुनाव में नीतीश पासवान चारो खाने चित हो गए है, वही राजद के लिए खुश खबरी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो झारखंड में राजद को सत्ता सुख मिलने जा रहा। अब सवाल उठता है कि क्या लालू पैरोल पर जेल से बाहर निकलेंगे। क्या हेमंत शोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Jharkhand Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन यानी जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी बहुमत के काफी करीब है। हालांकि अकेले 28 सीटों पर आगे चल रही भाजपा भी महागठबंधन की सीधी टक्कर दे रही है। इसी बीच भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी ने जैसे नतीजों की उम्मीद की थी वैसे रुझान नहीं आ रहे। वहीं रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन जाएगी। अभी भाजपा 28 के अलावा जेएमएम 22, कांग्रेस 14, एजेएसयू 5, आरजेडी 5, सीपीआईएम 1, निर्दलीय 1, जेवीएम 4, एनसीपी एक सीट पर आगे हैं।

चुनावी नतीजे देखने के लिए आप प्रमुख टीवी चैनल्स का रुख कर सकते हैं। मसलन, News 18 India, News 18 Bihar-Jharkhand, India TV, Aaj Tak, ABP News और Zee News अन्य चैनल्स। इन सभी चैनल के ताजा अपडेट्स मसलन मतगणना, रुझान और पैनलिस्ट के कमेंट आप हमारे अपडेट कार्ड में देख सकते हैं। यही नहीं, आपको चुनावी नतीजों से जुड़ी पल-पल की जानकारी हमारी वेबसाइट jansatta.com पर भी मिलती रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *