अभी-अभी : बिहार में झमाझम बारिश शुरू, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट किया जारी

बिहार के 5 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट:पटना, सीवान, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर और रोहतास में 30-40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ झमाझम बारिश के आसार : मौसम विभाग ने पटना सहित 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लोगों को अलर्ट किया गया है कि वह खुले आसमान के नीचे और पेड़ के नीचे नहीं रहें। इससे जान की क्षति हो सकती है। पटना, सीवान, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर और रोहतास में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में पटना, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, अरवल में तेज रफ्तार के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है, हालांकि पटना में हल्की बारिश के संकेत हैं।

इन जिलों को लेकर जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उसमें पटना, सीवान, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर और रोहतास शामिल है। मौसम विभाग ने जारी येलो अलर्ट में कहा है कि इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में किसी को भी खुले आसमान के नीचे नहीं जाना है। इस दौरान यह भी ध्यान रखना है कि ऊंचे पेड़ के नीचे भी कोई नहीं रहे। इससे आकाशीय बिजली गिरने से खतरा हो सकता है।

3 घंटे में बारिश की संभावना

पटना के साथ जिन पांच जिलों में अलर्ट जारी किया गया है वहां अगले 3 घंटे में आकाशीय बिजली बारिश और तेज हवा का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटे में इन जिलों के अधिकांश क्षेत्राें में बारिश हो सकती है। इन जिलों में वज्रपात की संभावना है। इस कारण से लोगों को विशेष रुप से अलर्ट रहने को कहा गया है। 24 घंटे में मानसून की गतिविधि कम है, लेकिन बिहार के कई जिलों में इसका प्रभाव है।

दक्षिण बिहार में बारिश वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन मौसमी सिस्टम ऐसा एक्टिव हुआ है जिसे दक्षिण बिहार में गरज एवं वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के जिलों में लोगों को 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है।

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़ियों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश व आकाशीय बिजली काे लेकर चेतावनी दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *