झंझारपुर के MP रामप्रीत मंडल को हुआ कोरोना, केंद्रीय टीम के आने से उजागर हुआ CM नीतीश की लापरवाही

देश में पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीज, कुल संक्रमित 11 लाख पार

बिहार में रविवार को झंझारपुर के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल समेत 1412 नए केस सामने आए हैं। जिसमें 18 जुलाई को 638 और 17 जुलाई को 774 संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 26379 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 826 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। अब तक कुल 16597 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9602 है।

पिछले 24 घंटे में 10276 सैंपल की जांच की गई। हालांकि राज्य का रिकवरी रेट कम होकर 62.91 फीसदी हो गया है। एनएमसीएच में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजाें की मौत हो गई। मृतकाें में पटना के पटेल नगर के 55 वर्षीय गोपाल रजक, मधेपुरा के 73 वर्षीय फूलो राम अाैर मुजफ्फरपुर के 50 वर्षीय आनंद कुमार सिंह शामिल हैं। ये पहले से हार्ट, हाइपरटेंशन, डायबिटीज या टीबी के भी मरीज थे। चार मरीज की मौत एम्स में भी हुई है।

बिहार में कोरोना वि’स्फोट की हालत यह है कि मरीजों की संख्या 26 हजार के पास पहुंच चुकी है। लगातार बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित केंद्र सरकार की भेजी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को दोपहर 12 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंची। इस तीन सदस्यीय टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एसके सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्छल भी शामिल रहे।

हाई लेवल टीम ने बिहार में कोरोना की स्थिति का ऑन-स्‍पॉट तथा अधिकारियों से जानकारी ली। टीम ने पटना के कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद टीम गया जिले का दौरा करेगी। केंद्रीय टीम पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा बिहार के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक करने के बाद शाम में दिल्ली लौट गई।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम लगातार उठा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर बिहार की स्थिति पर बनी हुई है। सरकार ने कोरोना की जोच के लिए पिछले हफ्ते 50 हजार किट मंगवाए थे। इस किट से महज आधे घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच हो जाती है। 50 हजार और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट बिहार पहुंच गयी है।

विदित हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। शनिवार को 739 नए मामले सामने आए। इसके साथ मरीजों की कुल संख्या 24967 हो गई है। बीते आठ जुलाई को जहां 13274 मरीज थे, वहीं 10 दिनोे बाद अब मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *