सहरसा से झंझारपुर होकर दरभंगा के लिए चलेगी ट्रेन, मिथिला के लोगों को सौगात देने जा रही है रेलवे

वर्षों का सपना साकार होगा और अगले माह मिथिलांचल से सीधे रेलमार्ग से कोसी इलाका जुड़ जाएगा। सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर होकर दरभंगा के लिए यात्री ट्रेन अगले माह से चलेगी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने रविवार को सहरसा स्टेशन निरीक्षण के बाद कहा कि सहरसा से झंझारपुर होकर दरभंगा बहुप्रतीक्षित रेलमार्ग का सपना इसी वित्तीय वर्ष में साकार होगा। इसी माह में 13 मार्च को सहरसा से सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर होकर दरभंगा तक विभागीय निरीक्षण ट्रेन चलेगी। उसके बाद सीआरएस निरीक्षण होगा। सीआरएस निरीक्षण के बाद रेलवे बोर्ड यात्री ट्रेन परिचालन शुरू करने की तिथि घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण अभी ट्रेन सेवा शुरू करने से पहले कई मंत्रालयों से एप्रूवल लेनी होती है। एप्रूवल लेते ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि 31 मार्च तक ट्रैक उपलब्ध हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेस ट्रेन से सहरसा से झंझारपुर होकर दरभंगा लोग ढाई से तीन घंटे में पहुंच जाएंगे। सहरसा से सुपौल, निर्मली होकर झंझारपुर दो से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। हालांकि सवारी गाड़ी से दरभंगा पहुंचने में करीब पांच और झंझारपुर के लिए चार घंटे लग जाएंगे।

निरीक्षण दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आर एन झा, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीईई टीआरडी आशुतोष कुमार झा, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी, डीएमओ डॉ. अनिल कुमार, एडीईएन मनोज कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, डीसीआई मदन झा, एएसटीई संजीव कुमार, टीआई दिनेश कुमार, डिप्टी एसएस रमेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार, एसएसई रेलपथ सुनील कुमार, मुख्य क्रू नियंत्रक एस. सी. झा, सीडब्लूएस शंभू कुमार, एसएसई सिग्नल रंजन कुमार, टेलीकॉम इंस्पेक्टर अमित कुमार सुमन, सीएचएआई पुष्पक कुमार सहित अन्य थे।

जीएम आगमन को लेकर दिए कई निर्देश : पूर्व मध्य रेल के।महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी के 13 मार्च को संभावित वार्षिक निरीक्षण को लेकर डीआरएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीएम सहरसा से निरीक्षण करते सरायगढ़, निर्मली,झंझारपुर होते दरभंगा तक रेलमार्ग से ट्रेन से निरीक्षण करते हुए जाएंगे।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *