धनबाद में जबरदस्त हादसा, आशीर्वाद टावर में आग, 14 की मौत, एक परिवार के 5 लोग शामिल

झारखंड के धनबाद से एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि अचानक बिल्डिंग में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है. घटना इतना जबरदस्त था कि लोग कुछ समझ ना पाए और 14 लोग जिंदा जल गए. हालांकि इस हादसे में कई लोगों को बचा लिया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी थी. जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पानी आते तब तक आग भयावह रूप ले चुका था.मरने वालों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे और एक बुजुर्ग पुरुष शामिल हैं। 15 घायलों को पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती किया गया है। पौने चार घंटे तक चले राहत कार्य में 100 से अधिक लोगों की जान बचाई गई

जोड़ाफाटक में शक्ति मंदिर के पास हुआ दर्दनाक हादसा ●सिलेंडर फटने और फॉल्स सीलिंग से स्थिति हुई भयावह●100 से अधिक लोगों ने छत पर भाग बचाई अपनी जान ●15 घायलों को पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती किया गया, PM ने की दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा

हर तरफ पर पसरा मातम

● 10 मंजिला अपार्टमेंट आशीर्वाद टावर में 5वीं मंजिल तक के लोग आए चपेट में

● चौथे फ्लोर के फ्लैट मालिक सुबोध के घर पुत्री की शादी की चल रही थी रस्म

● भागने के लिए सीढ़ियों से नीचे आने के दौरान आग की चपेट में आए ज्यादातर लोग

दीये से सुलगी आग!

लोगों के बीच चर्चा रही कि सीए पंकज अग्रवाल के घर दीये से आग सुलग गई। बाद में आग ने शोलों का रूप ले लिया। आग की लपटें उनके बालकोनी से बाहर निकलने लगी। आग लगने के बाद लोगों ने धमाके की भी आवाज सुनीं। माना जा रहा है कि आग से एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई।

सुबोध के परिवार के 5 मरे

चौथे फ्लोर पर रहने वाले सुबोध लाल श्रीवास्तव की पुत्री की मंगलवार को ही शादी थी। पूरा घर मेहमानों से भरा पड़ा था। बिहार से भी लोग शादी में पहुंचे थे। आग लगने से मरने वाले लोगों में सबसे अधिकसुबोध के ही रिश्तेदार हैं। इनके परिवार के पांच लोगों की जान इस हादसे में चली गई। इस घटना से शादी का जश्न मातम में बदल गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *