Jio का नया ऑफर, 749 रुपये में उठाएं साल भर फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का मजा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जि‍यो (Reliance Jio) ने अपने 2जी मुक्‍त भारत अभियान के तहत तीन नए प्‍लान की घोषणा की है। इसमें दो प्‍लान नए यूजर्स के लिए और एक प्‍लान मौजूदा जियोफोन यूजर्स के लिए है। रिलायंस जियो द्वारा जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए गए तीनों प्‍लान एक मार्च से प्रभावी हो चुके हैं।

रिलायंस जियो नए जियोफोन (JioPhone) यूजर्स को 1999 रुपये में जियोफोन के साथ दो साल के लिए अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा की पेशकश कर रही है। कंपनी ने कहा कि यदि ग्राहक जियोफोन खरीदते हैं तो वह उनसे डाटा और कॉल के लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लेगी।

जियो ने नए जियोफोन ग्राहकों के लिए दो प्‍लान पेश किए हैं। पहला प्‍लान है 1999 रुपये का, इसमें कंपनी जियोफोन के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और प्रत्‍येक माह 2जीबी हाई-स्‍पीड डाटा प्रदान करेगी। यह अनलिमिटेड ऑफर 2 साल के लिए वैध होगा। कंपनी ने कहा कि प्रत्‍येक 28 दिन के रिचार्ज साइकिल पर ग्राहकों को 2जीबी डाटा और 50 एसएमएस दिए जाएंगे।

दूसरा प्‍लान है 1499 रुपये का, इसमें जियोफोन के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और 2जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलेगा बस इस प्‍लान की वैलेडिटी एक साल होगी। यदि आप 2जीबी डाटा की सीमा पार कर लेते हैं तब भी आप ऑनलाइन कंटेंट ब्राउज कर पाएंगे हालांकि इसकी स्‍पीड कम होगी।

इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा जियोफोन यूजर्स के लिए भी एक प्‍लान पेश किया है। यदि आपके पास पहले से ही जियोफोन है, तो आप एक साल तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्‍स और 2जीबी मासिक डाटा हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्‍ता को केवल 749 रुपये का भुगतान करना होगा। फीचर फोन की बिक्री रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स द्वारा की जाएगी।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *