दिल्ली पुलिस की गुं’डागर्दी, JNU के छात्रों को जानवरों की तरह पी’टा

करणी सेना के उपद्रव पर शांत खड़ी दिल्ली पुलिस आज JNU के छात्रों पर भांज रही है लाठियां

New Delhi: आज इमरजेंसी इन जेएनयू ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। जेएनयू के छात्र बढ़े हुए फीस के विरोध में कैम्पस से संसद तक शांति मार्च निकालना चाहते थे। लेकिन पुलिस बाद द्वारा उन्हें रोक दिया गया। कैपम्स के बाहर धारा 144 लागू कर दिया गया है। कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। ख़बरों के मुताबिक़ कई छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया है।

पत्रकार साक्षी शर्मा लिखती हैं,’ प्रिय दिल्ली पुलिस,करणी सेना सड़क पर आकर बस फोड़ती है, पत्थर फेंकती है, बच्चों की जान पर बन आती है आप शांत खड़े दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले ही वकीलों से आपकी झड़प हुई, हम ढूंढते रह गए आपकी लाठियां कहां गायब हो गई थीं। जेएनयू के छात्रों ने आपका क्या बिगाड़ा है?

छात्र नेता प्रियंका लिखतीं हैं,’ इतनी जगह इनके जेल में नहीं है, नाही इतनी ताकत इन सलाखों में है कि हमें रोक पाए। तुम हम गिराते रहो, हम खड़े होकर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। छात्र एकता जिंदाबाद

हिम्मत सिंह लिखते हैं,’भाजपा ने किसानों पर लाठी बरसाई, छात्रों पर लाठियां बरसाई, महिलाओं का सम्मान नही किया। सम्मान किया तो सिर्फ कुछ अरबपतियो का। ये मनुवादी विचारधारा के लोग देश की आंतरित शांति और समरसता के दुश्मन है इन्हें देश की नहीं अपनी और अपने दोस्तों की चिंता है’।

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार, जेएनयू प्रशासन और छात्र आमने-सामने हैं। फीस कटौती की मांगें नहीं मानने पर जेएनयू छात्र विश्वविद्यालय से लेकर संसद तक मार्च निकाल रहे हैं। छात्रों के मार्च का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से था लेकिन इस प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के हजारों जवान लगा दिए गए।

छात्र मेट्रो से न पहुँच जाएँ संसद इसलिए दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, उद्योग भवन,केंद्रीय सचिवालय और पटेल चौक पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी। उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय के लिए एंट्री और एग्जिट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *