आधी रात लगे 370 वापस लाओ के नारे, JNU में एक बार फिर आजादी-आजादी के नारों की गूंज सुनाई दी

PATNA: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद JNU में आधी रात को 370 वापस लाओ के नारे लगाए गए। सोमवार देर रात JNU कैंपस के अंदर एक बार फिर आजादी-आजादी के नारों की गूंज सुनाई दी। कैंपस के अंदर स्टूडेंट ने जमकर नारेबाजी की और अनुच्छेद 370 को वापस लेने की मांग की। जेएनयू से कथित क्रांति का झंडा बुलंद करने वालों की भाषा बेहद आपत्तिजनक बताई जा रही है। उन्होंने सेना को लेकर भी काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

जानकारी के मुताबिक, हद तो तब हो गई जब जेएनयू में लाल सलाम का नारा बुलंद करने वाले इन मुट्ठीभर लोगों ने खुद को हिन्दुस्तानी बताने से भी इनकार किया। एक तरफ जहां जेएनयू में आर्टिकल 370 को वापस लेने की मांग हो रही थी वहीं, जम्मू विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने जश्न मनाया। दूसरे राज्यों में भी जश्न का माहौल रहा, जिसमें तेलंगाना भी शामिल था। यहां लोग अपने घरों से बाहर आए और इस अवसर पर पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।

बता दें कि कश्मीर को अपना अलग संविधान, अपना अलग कानून बनाने जैसी छूट देने वाले आर्टिकल-370 को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल भी राज्यसभा में मोदी सरकार ने पास करा लिया, आज इसी बिल पर लोकसभा में चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर को अब तक जो विशेष राज्य का दर्जा मिलता रहा है वो खत्म हो गया। राज्य का अलग संविधान नहीं होगा। जम्मू कश्मीर के लोगों को कोई अलग से सुविधा नहीं मिलेगी। जम्मू कश्मीर में देश का कोई भी नागरिक जमीन खरीद पाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *