अभी-अभी : जो पीएम मोदी चाहेंगे वही होगा, मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर बोले CM नीतीश
केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों (Modi Cabinet Expansion News) के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किसी फार्मूले के बारे जानकारी नहीं है और इसके लिए जनता दल यूनाइटेड के के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके लिए अधिकृत हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कितनी सीटों पर बातचीत हो रही है. पिछली बार की बात खत्म हो गई और आज से कई महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी आरसीपी सिंह (RCP Singh) को सौंप दी थी. मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई भी बातचीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह ही करेंगे. जदयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी ऐसी कोई बात नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जो चाहेंगे वही होगा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों के बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि इस बार पीएम मोदी की सीएम नीतीश कुमारकी पुरानी मांग मान सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार केंद्रीय कैबिनेट में मोदी सरकार जेडीयू को आनुपातिक भागीदारी दे सकती है और नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोटे से केंद्रीय सरकार में तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हो सकते हैं. जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह (RCP Singh) और ललन सिंह (Lalan Singh) कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं और किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री के तौर पर जो नाम चल रहे हैं उनमें रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी , दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इनमें से ही कोई एक राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. बता दें कि वर्ष 2019 में मोदी के दूसरी बार सरकार बनाने पर बिहार से लोजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई थी, जबकि जदयू ने भाजपा से मिला ऑफर ठुकरा दिया था. पर इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने खुद आगे आकर सरकार में शामिल होने की बात कही है इससे लगता है कि जेडीयू को तीन मंत्री पद देने पर भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दे दी है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR