इस कंपनी को चाहिए शाकाहारी स्टाफ, वेतन 60000, रहने के लिए घर भी मिलेगा, तुरंत करें अप्लाई

60 हजार सैलरी, रहने को मिलेगा घर, हर तरफ से परफेक्ट है ये जॉब, बस एक शर्त सुन भाग जाते हैं लोग : खान पान कई बार एक बड़ी समस्या बन जाती है. शाकाहारी शख्स को उस जगह जा कर दिक्कत होती है जहां मांसाहार का ज्यादा चलन है और फिर यही दिक्कत मांसाहारी को भी होती है. हालांकि इसके बावजूद लोग आजीविका के लिए ऐसी जगहों पर भी चले जाते हैं जो उनके खान-पान के अनुकूल ना हो. मगर दिक्कत तब आती है जब नौकरी करने के लिए आपके सामने खान-पान संबंधी नियम रख दिए जाएं.

इस बढ़ रही महंगाई में हर किसी को एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहिए. एक कंपनी ने ऐसी ही एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी के लिए विज्ञापन तैयार किया है. लेकिन इस नौकरी के लिए कुछ ऐसे नियम हैं, जिनके बारे में सुन कर आपका सिर चकरा जाएगा. हमारे देश में नौकरियों को लेकर खान-पान के नियम नहीं रखे जाते लेकिन पड़ोसी चीन में एक नौकरी के विज्ञापन ने तहलका मचा रखा है.

चाइनीज़ सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन को लेकर काफी हैरानी जता रहे हैं. दरअसल, ये विज्ञापन उन लोगों के लिए हैरान करने वाला है ही जो खाने के नाम पर कुत्ता-बिल्ली, कॉकरोच-चमगादड़, बिच्छू- सांप कुछ भी नहीं छोड़ते. ऐसे लोगों के बीच अगर वेजिटेरियन कैंडिडेट की तलाश की जाए तो ये काफी मुश्किल ही होगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी इलाके शेनज़ेन में एक कंपनी ने अपने यहां नौकरी देने के लिए ऐसी शर्तें रखी हैं कि सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. 8 जुलाई को दिए विज्ञापन में ऑपरेशंस एंड मर्चैंडाइज़र्स के रोल के लिए नौकरी निकाली गई है. इस नौकरी में 50000 युआन यानि करीब 60 हज़ार रुपये महिना दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारी के रहने की व्यवस्था भी कंपनी की तरफ से ही होगी. हालांकि इसके लिए कैंडिडेट को कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी.

ये हैं कंपनी की शर्तें

कंपनी की शर्त है कि नौकरी के लिए सिर्फ वही लोग योग्य माने जाएंगे जो दयालु और व्यवहार में अच्छे हों. जो ना धूम्रपान करते हों और न शराब पीते हों. कैंडिडेट का शाकाहारी होना भी ज़रूरी है. कंपनी ह्यूमन रिसोर्स विभाग का कहना है कि अगर आप मांस खाते हैं, तो किसी जानवर को मारते हैं, जो क्रूरता है. इस कंपनी के कॉर्पोरेट कल्चर में ऐसा नहीं है. कंपनी के कैंटीन में भी मांसाहार नहीं परोसा जाता. जो यहां नौकरी करते हैं, उन्हें इसका पालन करना होता है. सोशल मीडिया पर लोगों को कंपनी के ये नियम बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं.

साभार : इंडिया टाइम्स

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *