पटना मेट्रो में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, सैलरी लाखों में, मौका हाथ से जाने न दें

पटना मेट्रो में एमडी और सीजीएम समेत 30 पदों पर जल्द होगी बहाली
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 30 पदों पर बहाली होगी। डीएमआरसी को पटना मेट्रो के निर्माण का काम सौंपने के बाद सरकार ने कुल स्वीकृत 191 पदों में से 30 पदों पर बहाली का प्रस्ताव दिया है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के बोर्ड ने अगस्त में ही 30 पदों पर नई नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था। राज्य कैबिनेट से मंजूरी के बाद इन पदों पर बहाली होगी। इसमें प्रबंध निदेशक के अलावा सीजीएम, सीएफओ, डीजीएम जैसे महत्वपूर्ण पद हैं। फिलहाल नगर विकास विभाग के सचिव पीएमआरसी के प्रबंध निदेशक का काम देख रहे हैं। जबकि दो विशेष सचिव को क्रमश सीजीएम और सीएफओ की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

दानापुर से मीठापुर के बीच बनेगा पहला कॉरिडोर : पटना मेट्राे के निर्माण के लिए चयनित एजेंसी ने जमीन की नापी शुरू कर दी है। पहले चरण में ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर की नापी हाे रही है। यह काॅरिडाेर दानापुर से मीठापुर के बीच बनेगा। इसका मार्ग दानापुर, सगुना माेड़, अारपीएस माेड़, पाटलिपुत्र, रूकनपुरा, राजाबाजार, गाेल्फ क्लब, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन हाेते मीठापुर पहुंचेगा। इन मार्गाें पर ज्यादातर जमीन सरकारी है। एेसी स्थिति में जमीन का अधिग्रहण करने में काेई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, चयनित एजेंसी द्वारा प्राथमिक स्तर पर ड्राेन सर्वे किया गया है।

इसके बाद अब जस्थल वेरिफिकेशन कर नापी हाेगी। इस रिपाेर्ट के अाधार पर नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन करेगा। सरकारी जमीन के अलावा जिन इलाके में निजी जमीन की जरूरत हाेगी वहां वर्तमान सर्कुलर के अनुसार मुआवजे का भुगतान कर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। वर्तमान समय में ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर के डिपाे के लिए एतबारपुर में 14।5 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। इस काॅरिडाेर की कुल लंबाई 16।94 किमी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *