दरभंगा-झंझारपुर होकर पटना से जोगबनी के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, रेलवे टाइम टेबल जारी

पटना 23 अप्रैल 2023 : मिथिला वासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्रालय ने आखिरकार उनकी बात को मानते हुए बड़ा फैसला लिया है. बताया जाता है कि 89 साल के बाद पटना से दरभंगा झंझारपुर होते हुए डायरेक्ट जोगबनी तक ट्रेन परिचालन करने का फैसला लिया गया है. आसान भाषा में कहा जाए तो पटना से जोगबनी और जोगबनी से पटना वाया दरभंगा जाना आसान हो गया है. रेल मंत्रालय द्वारा इस ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम टेबल जारी किया गया है.

इसके अनुसार यह ट्रेन पटना के दानापुर से खुलेगी. पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन होते हुए हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन सकरी, झंझारपुर, निर्मली, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में फिर इसी रास्ते होकर जोगबनी से पटना पहुंचेगी.

दूसरी ओर सहरसा से जोगबनी के लिए भी डायरेक्ट ट्रेन दिया गया है. यह ट्रेन सहरसा से खुलेगी और सुपौल फारबिसगंज होते हुए जोगबनी पहुंचेगी.

रेलवे बोर्ड द्वारा जोगबनी से पटना के बीच एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की मंजूरी मिल गई हैं। हालांकि ट्रेन चलाने की तिथि अभी तय नहीं की गई हैं।

प्रतिदिन चलने वाली जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से शाम 04.30 में खुलेगी जो फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, सुपौल रूकते हुए सहरसा रात 09.40 में पहुंचेगी। इसी तरह सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से रात 11.55 में खुलेगी जो सुबह 04 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *