अभी-अभी : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, निधन के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है. उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह एक राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे. वैदिक प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जुड़े हुए थे.वह पहले टाइम्स समूह के नवभारत टाइम्स में संपादक (विचार) थे. वैदिक भारतीय भाषा सम्मेलन के अंतिम अध्यक्ष थे.

वेद प्रताप वैदिक का जन्म 1944 में इंदौर में हुआ था. उन्होंने 1958 से ही पत्रकारिता शुरू कर दी थी. वे देश के बड़े पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक थे. वे नवभारत टाइम्स और  प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे.  उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में पीएचडी की थी.

वेद प्रताप वैदिक ने 1957 में सिर्फ 13 साल की उम्र में हिन्दी के लिए सत्याग्रह किया और पहली बार जेल गए. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर अपना शोध ग्रन्थ हिन्दी में लिखा, इस वजह से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (JNU)ने उनकी छात्रवृत्ति रोक दी और बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मुद्दे पर 1966-67 में भारतीय संसद में जबर्दस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद इंदिरा गांधी सरकार की पहल पर JNU के नियमों में बदलाव हुआ और उन्हें वापस लिया गया. 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *