जज साब मैं जिंदा हूँ, CBI ने मृत बता दाखिल कर दी थी रिपोर्ट, कोर्ट पहुंची महिला का खुलासा

CBI ने मृत बता दाखिल कर दी थी रिपोर्ट…और बादामी देवी कोर्ट में आकर जज से बोलीं- मैं जिंदा हूं! : बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सीबीआई की उस समय जबरदस्त किरकिरी हो गई जब कोर्ट में पहुंच कर बादामी देवी ने न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग के सामने कहा- मैं जिंदा हूं। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में चल रहे इस मामले में चार्जशीट में वेरीफिकेशन रिपोर्ट भी दाखिल की थी। इस वेरीफिकेशन रिपोर्ट में सीबीआई ने दावा किया था कि बादामी देवी की मौत हो चुकी है।

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में CBI इस महत्वपूर्ण गवाह बादामी देवी को मृत बताकर वेरिफ़िकेशन रिपोर्ट तक दाखिल कर दी थी। आज बादामी देवी कोर्ट में आकर जज से बोलीं- “मैं जिंदा हूं.”
इसके बाद कोर्ट ने CBI को शो कॉज़ नोटिस जारी किया। इस मामले को समझाते हुये वकील ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। बादामी देवी ने अपना फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि भी जमा कराये।

बादामी देवी ने कोर्ट को बताया कि राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने उन्हें गवाह बनाया था। वह सीवान के कसेरा टोली स्थित मकान नंबर-91-ए में रहती है। किसी भी सीबीआई अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया और अदालत में एक सत्यापन रिपोर्ट दायर की।मामले की अगली सुनवाई 20 जून को होगी। सीबीआई ने विशेष अदालत से गवाही देने के लिए बादामी देवी और सीवान के लक्ष्मीपुर निवासी सकलदेव को तलब किया था।

सीबीआई ने पिछले महीने 25 मई को सत्यापन रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें कहा गया कि बादामी देवी की मृत्यु हो गई है और सकलदेव की गवाही जनवरी 2021 में हुई थी। इसलिए, अदालत में यह कहते हुए समन वापस कर दिया गया कि दोनों के नाम गवाही से वापस ले लिए जाएं।

बताते चलें कि बदामी का मकान किराएदार वीरेंद्र पांडेय से खाली कराने की सौदेबाजी में ही उसके रिश्तेदार विजय कुमार गुप्ता व अन्य इस हत्याकांड में शामिल थे। सीबीआई ने अपने चार्जशीट में अजहरुद्दीन बेग उर्फ ​​लड्डन मियां को मास्टरमाइंड बताया था। उसने यह सौदा विजय और अन्य के साथ किया था। विजय और अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को सीवान रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *