अभी-अभी : कुछ देर में होगी हम विधायक दल की बैठक, उसके बाद नीतीश से मिलेंगे मांझी

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद नई सरकार बनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है. आरजेडी के बाद आज हम पार्टी के विधायक दल की बैठक भी होने वाली है. हम पार्टी विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे मांझी के आवास पर होने वाली है. उसके बाद पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ 11 बजे सीएम आवास पहुंचेंगे और नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी.

बिहार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी ने एनडीए के साथ सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें 4 विधायक चुनाव जीत गए. चुनाव जीतने वालों में पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी, उनकी समधन ज्योति देवी समेत दो विधायक चुनाव जीते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाले जीतन राम मांझी का भाव अचानक बढ़ गया है. सबकी नजरें मांझी के उपर टिकी हुई है. मांझी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह एनडीए के साथ बने रहेंगे. कल बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने मांझी ने बंद कमरे में मुलाकात की. सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मांझी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. मांझी ने कल कहा था कि वह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे. क्योंकि सीएम के पद पर वह रह चुके हैं. इसका फैसला नीतीश कुमार को करना है. वह जैसा कहेंगे वह आगे करेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि मांझी अपने बेटे को मंत्री बनाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *