कलयुग: बेटे की शादी से पहले मां की मौ’त, फिर भी आज निकलेगी बारात, कल उठेगी मां की अ’र्थी

PATNA-आज निकलेगी बेटे की बारात, कल उठेगी मां की अर्थी, बाइक से गिरकर महिला की मौत, शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गई थी, मां का शव घर के बगल में रखकर बरात निकालने की तैयारी। -बैंक से पैसे निकाल घर लौट रही थी महिला, 16 को चढ़ा तिलक, आज निकलनी है बारात, बारात जाएगी, दरवाजा पर बजा बैंड बाजा: औरंगाबाद में शनिवार को बेटे की बारात निकलने से पहले मां की मौत हो गई। लेकिन परिजन ने कहा- जो होना था हो गया, होनी को टाला नहीं जा सकता है। महिला के शव को घर के बगल में रखा गया है। आज बारात जाएगी। शादी होने के बाद रविवार की सुबह मां की अर्थी उठेगी। घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के मस्तलीचक गांव की है।

शनिवार की दोपहर मस्तलीचक गांव निवासी 72 वर्षीय महिला बुधनी देवी की बाइक से गिरकर मौत हो गई। वो अपने बेटे की शादी के लिए दामाद परसी निवासी रामाश्रय यादव के साथ बैंक से पैसे निकालने गई थी। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से पैसे लेकर लौटने के दौरान मस्तलीचक मोड़ के समीप औरंगाबाद-पटना एनएच 139 पर वो बाइक से अचानक गिर गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से जान गई है। क्योंकि बाइक से गिरकर उन्हें कोई चोट नहीं आई थी।

मृतका के घर से बारात निकलने की रस्म अदायगी चल रही थी। लेकिन इससे पहले ही मां की मौत की खबर मिल गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मृतका बुधनी देवी के सबसे छोटे बेटे रणधीर कुमार की बारात मदनपुर थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा जाना था। इसकी तैयारी चल रही थी। 16 फरवरी को रणधीर का तिलक चढ़ा था। आज बारात जानी है। इससे पहले यह हादसा हो गया।

लेकिन फिर भी परिजनों ने इसे होनी बताया, कहा- जो होना था हो गया, होनी को टाला नहीं जा सकता है। मां के शव को घर के बगल में रखा गया है। बारात जाएगी। शादी होने के बाद शनिवार की सुबह मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बारात निकालने को लेकर सारी तैयारी चल रही है। दरवाजे पर बैंड बाजा बज रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *