पीएम मोदी को राखी बांधने पहुंची कमर जहां, 24 साल से निभा रही हैं रिश्ता

पटना : भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन गुरुवार को है। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बेताब हैं। कई बहनें अपने-अपने घर से भाई को राखी बांधने के रवाना हो चुकी हैं तो कइयों ने भाइयों के लिए राखी भेज दी है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री की कलाई इस साल भी सुनी नहीं रहने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी की एक बहन हैं कमर जहां, जो मोदी को राखी बांधने के लिए दिल्ली आ गई हैं। बता दें कि पीएम मोदी को कमर जहां 24 साल से राखी बांधती आ रही हैं। बताया जाता है कि कमर मोहसिन हसन फिलहाल अहमदाबाद में रहती हैं और कुछ वक्त पहले उनका परिवार कराची से यहां आकर बस गया था। कमर मोहसिन शेख का जन्‍म पाकिस्‍तान में हुआ है, वो शादी के बाद भारत आ गईं थीं। वो खुद को गर्व से हिंदुस्‍तानी मानती हैं। मोहसिन की पहचान पीएम मोदी से तब हुई जब वो संघ के कार्यकर्ता थे।

क्या है मोदी और कमर जहां के भाई-बहन के प्रेम की कहानी : ऐसा कहा जाता है कि एक बार रक्षाबंधन के दिन जब मोहसिन उनसे मिली और राखी बांधने की बात कही तो मोदी ने खुशी से अपना हाथ आगे कर दिया। तब से लेकर हर साल वो नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। मोहसिन को लगा कि शायद इस बार व्यस्त कार्यक्रम की वजह से वो उन्हें राखी नहीं बांध सकेंगी, लेकिन पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही उन्हें फोन करके दिल्ली बुला लिया। कमर कहती हैं कि जब वो पाकिस्तान के शौहर के साथ भारत आईं थी तो भारत में उनके ससुराल वालों के अलावा कोई रिश्तेदार नहीं था, लेकिन जब वो दिल्ली में नरेंद्र मोदी से मिली तो उनका व्यवहार बेहद अच्छा लगा। वो हमेशा उनके पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? वो हर साल उन्हें राखी बांधती हैं, खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी कमर से काफी स्नेह रखते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *