आखिरकार मिल गई BJP नेता और राम भक्त कामेश्वर चौपाल की नतिनी, गरीब परिवार ने 3 दिनों तक दिया सहारा

-KAMESHWAR CHAUPAL, BJP : भगवान श्रीराम और माँ अम्बिका भवानी (आमी ) की कृपा से आप सबों को हर्षित होकर सूचित कर रहा हूँ कि मेरे रिश्ते की नतिनी, सुमन कुमारी जो विगत 23/11/2021 को मेरे घर से भटक गई थी वो कल दिनांक 27/11/2021 को रात्री 11 बजे सकुशल पटना के मेहंदीगंज थाने से मुझे प्राप्त हो गई।

बच्ची मेहंदीगंज थाना अंतर्गत ,राज कुमार साह के यहाँ भटकती हुई जा पहुँची थी ।मानवता आज भी जीवित है इसका जीता जागता उदाहरण राज कुमार साह और उनकी पत्नी है । उन दोनों ने न केवल बच्ची को तीन दिनों तक खिलाया – पिलाया बल्कि अपने बच्चों के साथ पढ़ने स्कूल भी भेजा । मैं राज कुमार साह और उनके परिजनों का कोटि कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ ।

मैं बेउर थाना और मेहंदीगंज थाना को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए और तत्परता दिखाते हुए बच्ची को 4 दिनों के अंदर मुझे सही सलामत सुपर्द कर दिया।

साथ ही मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया,सोशल मीडिया औऱ ख़ासकर आप सभी मित्रों,बन्धुओं एवं स्नेहीजनों का हिर्दयतल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने ईश्वर से प्रार्थना , दूरभाष सम्पर्क ,सोशल मीडिया आदि के द्वारा बच्ची की खोज में मेरी अमूल्य सहयोग किया ।इसके लिए मैं सदैव आप सभी का ऋणी रहूँगा ।
पुनः एक बार आप सभी को कोटिशः धन्यवाद संग आभार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *