कन्हैया कुमार का आरोप, EVM ही नहीं सीएम और विधायक भी हो रहे हैक

कोरोना काल में चुनाव की घोषणा कर केन्द्र और राज्य सरकार अपने को पुन: स्थापित करने के लिए कदम उठाया। जिस तरह कोरोना का बढ़ता खतरा अफवाह नहीं है, उसी तरह लोकतंत्र खतरे में है, यह भी अफवाह नहीं है। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी भक्ति योग पुस्तकालय मैदान में आयोजित सभा में सीपीआई लीडर कन्हैया कुमार ने ये बातें कहीं। 

कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में न केवल ईवीएम हैक किया जा सकता है, बल्कि सीएम और विधायक भी हैक कर लिया जाता है। ऐसे में जरूरत है आप वोट देने निकलें तो अपने बच्चों के भविष्य को सोचकर निकलें। 

कन्हैया कुमार ने कहा कि जब करोड़ों रुपये लेकर विधायक और एमपी बनाए जाते हैं, ऐसे में भाकपा ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को वोट देने की अपील की। भाकपा प्रत्याशी रामरतन सिंह ने भी संबोधित किया। 

रविवार को भाकपा ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। पार्टी महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय का नाम सूची में सबसे ऊपर है। पार्टी द्वारा जारी सूची में राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर, रमेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के महासचिव ऐनी राजा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, राज्य सचिवमंडल सदस्य एम. जब्बार आलाम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामबाबू कुमार और ओमप्रकाश नारायण को स्टार प्रचारक बनाया गया है।  बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार महागठबंधन के चुनावी अभियान में शरीक होंगे। इस घोषणा के बाद साफ हो गया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार एक मंच पर साथ दिख सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजद का सीपीआई से गठबंधन नहीं हुआ था। बेगूसराय में कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद के उम्मीदवार भी मैदान में थे। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *