बिहार में कन्हैया के काफिले पर बैक टू बैक तीसरा ह’मला, बाल-बाल बचे

PATNA: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर से ह’मला हुआ है. आक्रो’शित लोगों ने काफिले पर अंडा और मोबिल फेंका. बताया जा रहा है कि बिहार में जमुई के महिसौड़ी चौक पर ह’मले की इस घ’टना को स्थानीय युवकों द्वारा अं’जाम दिया गया है. कन्हैया के काफिले पर उस समय हम’ला हुआ जब वो परिसदन से नवादा जाने के लिए निकले थे.

जानकारी के मुताबिक इस हमले के दौरान कन्हैया के बाउंसरों ने भी खूब हं’गामा किया तथा कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ बद’सलूकी की. इससे पूर्व सभा के दौरान भी कुछ युवकों ने कन्हैया के बोलने के दौरान वि’रोध किया था. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माम’ला शांत किया गया. अभी कन्हैया को आढ़ा गांव में एनसीआर के वि’रोध में 15 दिनों से चल रहे ध’रना में भाग लेने जा रहे थे. उनके वाहन के काफिले पर आक्रो’शित लोगों ने अंडा और मोबिल फेंका है.

बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर ह’मले का ये पहला मा’मला नहीं है. इससे पहले सुपौल में, कटिहार में सीवान में भी उनके काफिले पर ह’मले हो चुके हैं. गौरतलब है कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया पूरे बिहार में अपनी ‘जन-गण-मन यात्रा’ पर हैं. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है.

बीते बुधवार को कन्हैया कुमार के काफिले पर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असा’माजिक त’त्वों ने पथ’राव कर दिया था, जिससे उनके काफिले में शामिल दो वाहन क्षति’ग्रस्त हो गए थे. हालांकि, इस घटना में कन्हैया को कोई नुक’सान नहीं पहुंचा था, लेकिन एक चालक को ह’ल्की चो’ट आई थी. इसके बाद कटिहार में भी उनके का’फिले पर ह’मला किया गया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *