नीतीश कुमार पर बमके कन्हैया कुमार, कहा- केंद्र सरकार काला कानून लाती है और नीतीश समर्थन करते हैं

केंद्र सरकार काला कानून लाती है और नीतीश कुमार उसका समर्थन करते हैं- कन्हैया कुमार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(NRC) के खिलाफ चल रहे अनश्चितकालीन धरना में सीपीआई के कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) शामिल हुए. उन्होंने एनपीआर कानून को एनआरसी की पहली सीढ़ी बताते हुए इसका पुरजोर तरीके से विरोध करने की बात कही. जहानाबाद नगर के पीजी रोड के किनारे चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में देर रात शामिल होने आए कन्हैया कुमार को देखने और सुनने को भारी तादाद में लोग पहुंचे.

जेएनयू में आज़ादी के लगाए गए नारों से मशहूर हुए कन्हैया कुमार ने जहानाबाद में भी जमकर आज़ादी के नारे लगाते हुए कहा कि सरकार के इस काला कानून का हर जगह विरोध हो रहा है और इस विरोध की कमान महिलाओं ने अपने कंधों पर उठा ली है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर ह/मला बोलते हुए कहा कि एक ओर केंद्र की सरकार देश मे धार्मिक भेदभाव करते हुए काला कानून लाती है, वहीं नीतीश कुमार उस कानून के पहली सीढ़ी एनपीआर को लागू करने की बात कहते हैं.

उन्होंने कहा कि एनआरसी से सबसे ज़्यादा परिशनी दलित, महादलित, आदिवासी और गरीब गुरबों को होगी. जिस तरह असम में लोग इस कानून से परेशान हैं वैसे ही केंद्र की सरकार पूरे देश के नागरिकों को परीशान करने की कवायद कर रही है. जहानाबाद में चल रहे इस अनिश्चित कालीन धरना में देर रात और कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *