करबिगहिया चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर बनेगा नया फ्लाईओवर, कंकड़बाग जाना होगा आसान, बनेगा गोलंबर

पटना | करबिगहिया से कंकड़बाग को जोड़ने के लिए चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर से नया फ्लार्इओवर बनेगा। इसका निर्माण कार्य करबिगहिया के पास शुरू हो गया है। इसे तिवारी बेचर के पहले वर्तमान फ्लार्इओवर से मिलाने की योजना है। चिरैयाटांड़ पुल से तिवारी बेचर तक उत्तर की तरफ सर्विस लेन के लिए सरकार निजी जमीन का अधिग्रहण करेगी। इसका कार्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। इसे वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे करबिगहिया इलाके में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

करबिगहिया के पास गोलंबर बनाया जा रहा है। इसकी बस स्टैंड, जीपीओ गोलंबर और कंकड़बाग की ओर आने वाले फ्लार्इओवर से कनेक्टविटी होगी। इसके लिए कंकड़बाग फ्लार्इओवर से करबिगहिया के पास गिरने वाले फ्लार्इओवर की ऊंचार्इ में ही लंबार्इ बढ़ाई जाएगी।जीपीओ फ्लार्इओवर गोलंबर से 25 मीटर दक्षिण स्थित मीठापुर-महुली फोरलेन सड़क जुड़ेगा। यहां से इसका सीधा जुड़ाव करबिगहिया गोलंबर पर होगा। यानी गया, जहानाबाद सहित दक्षिण पटना से महुली-मीठापुर एलिवेटेड सड़क से आने वाले लोग सीधे जीपीओ और करबिगहिया गोलंबर से जुड़ जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *