बस वालों की मनमानी रोकने के लिए कमीशनर साब ने भेष बदल किया सफर, 14 ड्राइवर-13 कंडक्टर की गई नौकरी

सिटी बस की हकीकत जानने को कानपुर कमिश्नर बने यात्री, 14 बस ड्राइवरों की गई नौकरी, 13 कंडक्टर सस्पेंड : कानपुर कमिश्नर डॉ. राज शेखर समेत जिले के सात अफसरों ने गुरुवार को सिटी बसों में सफर करके हकीकत जानी। सभी बसों में चालक-कंडक्टर बिना मास्क-वर्दी के मिले। कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से 13 बस कंडक्टरों को निलंबित कर 14 बस चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। लापरवाही पर प्रवर्तन दल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने हर्ष नगर से चुन्नीगंज और रावतपुर से हर्ष नगर की दो सिटी बसों की हकीकत जानने के लिए टिकट लेकर सामान्य यात्री की तरह सफर किया। इसी तरह से छह अन्य अफसरों ने 12 बसों में सफर किया। चालक व कंडक्टर ही नहीं, आधे यात्री भी बिना मास्क थे। कंडक्टर ने उनको मास्क पहनने के लिए नहीं कहा। ड्राइवरों का ब्रीथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया। कमिश्नर ने बताया कि बड़े पैमाने पर लापरवाही पर कंडक्टरों को निलंबित किया गया है। ड्राइवरों को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का निर्देश दिया है। प्रवर्तन दल के सभी सदस्यों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। बस शेल्टर, एलईडी डिस्प्ले, बेहतर समय सारिणी, अच्छे रखरखाव आदि पर चर्चा के लिए सिटी बस निगम की एक उच्चस्तरीय बैठक 9 सितंबर को बुलाई गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *