Mahindra की कंपनी पर कर्ज का बोझ, नहीं चुका पाई तो दिवालिया के लिए कर दिया आवेदन

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कंपनी पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है…महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की साउथ कोरियाई आर्म सांगयांग मोटर कंपनी (SYMC) ने बैंकरप्सी के लिए आवेदन कर दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक कंपनी ने पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने और साउथ कोरिया के कानून के तहत सियोल की बैंकरप्सी कोर्ट में आवेदन किया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि अब सियोल की बैंकरप्सी कोर्ट आवेदन और उसके साथ दाखिल किए गए कागजात पर विचार-विमर्श करेगी। हाल ही में सांगयांग मोटर ने जानकारी दी थी कि कंपनी करीब 408 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुका सकी है। सांगयांग मोटर के मुताबिक कंपनी पर कुल 100 अरब कोरियाई वॉन का कर्ज बकाया है।

नए साल से महिंद्रा ट्रैक्टर के बढ़ेंगे दाम: इस बीच, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने भारत में कार के बाद अब ट्रैक्टरों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए यह निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि उसकी ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर एक जनवरी 2021 से ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी।

कंपनी ने कहा कि कई तरह की मैन्युफैक्वरिंग लागत और सामानों की कीमत में वृद्धि के चलते ऐसा करना जरूरी हो गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी पैसेंजर्स और कॉमर्शियल वाहनों की कीमत भी एक जनवरी से बढ़ाने की घोषणा की थी।

शेयर में आई बड़ी गिरावट: इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सात फीसदी तक की गिरावट रही और यह 6.26 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। कारोबार के अंत में महिंद्रा का शेयर भाव 686.20 रुपये के भाव पर था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *