अभी-अभी: बेंगलुरू में धारा 144 लागू, बोले सीएम कुमारस्वामी- मैं CM पद छोड़ने के लिए तैयार हूं

PATNA: बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज इस्तीफा दे सकते हैं।  एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में कहा कि विश्वास मत की कार्यवाही को लंबा खींचने की मेरी कोई मंशा नहीं थी, मैं विधानसभाध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि चर्चा चल रही है कि मैंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया और कुर्सी पर क्यों बना हुआ हूं।

उन्होंने आज कहा कि मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था।मैं एक्सीडेंटल सीएम हूं। सीएम बने रहने का मुझे लालच नहीं है। जिंदगी में मैंने काफी गलतियां की। मैंने कुछ अच्छे काम भी किए हैं। एचडी कुमारस्वामी बागी विधायकों को लेकर विधानभा में बोल रहे थे। कर्नाटक में 18 विधायकों के बागी होने के बाद से कुमारस्वामी की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है। आज चौथे दिन भी विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि बेंगलुरु कर्नाटक में बीते कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक का बीच कुमारस्वामी ने गवर्नर वजूभाई वाला से मिलने का वक्त मांगा था। इस दौरान वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। विधायकों को पाले में लाने के लिए कैबिनेट फेरबदल से लेकर सीएम के चेहरे में बदलाव तक की कवायद फेल होने के बाद कुमारस्वामी यह फैसला ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमारस्वामी विश्वास मत से पहले ही पद छोड़ सकते हैं।

बता दें कि स्पीकर रमेश कुमार ने कहा था कि वह आज ही विश्वास मत पर वोटिंग कराएंगे। इससे पहले एचडी कुमारस्वामी ने स्पीकर से विश्वास मत प्रस्वात पर वोटिंग को 24 जुलाई तक टालने की मांग की थी, लेकिन स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया। अब कहा जा रहा है कि विश्वास मत का सामना किए बगैर ही कुमारस्वामी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *