अभी-अभी:कर्नाटक में गिरी सरकार, विश्वासमत हारकर CM कुमारस्वामी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

PATNA:  कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है।  विश्वासमत हारने के बाद कर्नाटक के CM कुमारस्वामी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। आज विश्वास मत प्रस्ताव पर लंबी बहस हुई और हंगामे के बाद विधानसभा में वोटिंग हुई। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े। विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े। आपको बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने करीब 15 दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई थी। अब सीएम कुमारस्वामी ने भी इस्तीफा दे दिया।  राज्यपाल वजुभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

 

कुमारस्वामी ने कहा कि मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था।मैं एक्सीडेंटल सीएम हूं। सीएम बने रहने का मुझे लालच नहीं है। जिंदगी में मैंने काफी गलतियां की। मैंने कुछ अच्छे काम भी किए हैं। एचडी कुमारस्वामी बागी विधायकों को लेकर विधानभा में बोल रहे थे। कर्नाटक में 18 विधायकों के बागी होने के बाद से कुमारस्वामी की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है। आज चौथे दिन भी विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है।

वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बीजेपी पर कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को गिराने और विधायकों को रिश्वत देने का आरोप लगाया। सिद्धरमैया ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि ‘‘विधायकों को प्रलोभन देने के लिए 20,25 और 30 करोड़ रुपए की पेशकश की गई’’ तथा पूछा , ‘‘ ये पैसा कहां से आया?’’ कांग्रेस विधायक दल के नेता और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह राज्य के राजनीतिक इतिहास पर काला धब्बा है।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *