कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर दिख रहा जबरदस्त भीड़

कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला : कर्नाटक की 224 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। 13 मई को रिजल्ट आएगा। चुनावी मैदान में 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्ता में वापसी करने को बेताब है, वहीं कांग्रेस भाजपा को बेदखल कर सत्ता पाना चाहती है।

दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक एक बड़ा राज्य है। इसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। यहां बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी कर्नाटक को दोबारा जीतकर बाकी राज्यों में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है। वहीं, कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में भी इसी साल चुनाव होने हैं। फिर लोकसभा 2024 का चुनाव है। ऐसे में कर्नाटक की जीत हासिल आगामी चुनावों पर असर जरूर डालेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *