कटिहार गैं’गवार मामले में सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करने के जुर्म में 2 पर केस दर्ज

2 दिसंबर को कटिहार में हुए एक गैंगवार मामले को जातिगत रंग दिया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है. कटिहार पुलिसकी ओर से कहा गया है कि दो ऐसे युवक की पहचान की गई है जो सोशल मीडिया में जातीय रंग देकर मामले को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. प्रशासन ने युवाओं से सतर्क रहने को कहा है कि किसी भी मैसेज या वीडियो को फॉरवर्ड करने से पहले आप जांच पड़ताल कर लें.

दो युवकों की पहचान की गई है उसमें से पहले युवक की पहचान अमृतांशु वक्त के रूप में की गई है. कहा जा रहा है कि अमृतांशु एक वीडियो वायरल कर एक जाति विशेष के लोगों को मारने की बात कर रहा है. वही दूसरे युवक की पहचान संतोष रेनू यादव के रूप में किया गया है. उस पर आरोप है कि वह एक जाति विशेष के लिए अपशब्द का प्रयोग करता है.

बिहार पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कटिहार पुलिस का कहना है कि 2 दिसंबर को कटिहार जिला के बरारी थाना के दियारा क्षेत्र में एक गैंगवार के दौरान 4 लोगों की हत्या हुई थी. जिसे लोग जाति गत रंग दे रहे हैं. इस मामले में केस दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *