कटिहार-पूर्णिया-अररिया में जानिए कब-कब होगा मुखिया का चुनाव, प्रखंडवार देखिए पूरा लिस्ट

दूसरे चरण बनमनखी प्रखंड में चुनाव होगा। तीसरे चरण बड़हरा कोठी और भवानीपुर में, चौथे चरण में धमदाहा, पांचवें चरण में केनगर व श्रीनगर, छठे चरण में पूर्णिया पूर्व व डगरूआ, सातवें चरण में कसबा व जलालगढ़ में आठवें चरण में रूपौली में, नौवें चरण में बायसी में, 10वें चरण में बैसा में और 11वें चरण में आमौर में चुनाव होगा।

कटिहार में दूसरे चरण में 4 प्रखंडों में चुनाव से होगी शुरुआत

कटिहार में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में कुरसेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा में चुनाव होगा। तीसरे चरण कोढ़ा में, चौथे चरण में मनसाही, फलका और समेली में, पांचवें चरण में बलरामपुर, प्राणपुर, छठे चरण में बरारी, सातवें चरण में अमदाबाद व मनिहारी, आठवें आजमनगर, नौवें चरण में कदवा और दसवें चरण में बरसोई में चुनाव होगा।

अररिया में दूसरे चरण से चुनाव होगा शुरू

अररिया में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में भड़गामा, तीसरे चरण में रानीगंज, चौथे चरण में नरपतगंज, पांचवे चरण में अररिया, छठे चरण में कुर्साकांटा, सातवें चरण में फारबिसगंज, आठवें चरण में पलासी, नौवें चरण में सिकटी और दसवें चरण में जोकीहाट में चुनाव होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *