बिहार के विजय ने बनाई अनोखी स्ट्रीट लाइट, शाम होते खुद जल जाएगी, सुबह होने पर खुद हो जाएगी बंद

PATNA : आप ने आये दिन देखा होगा की रोड पर मॉर्निंग टाइम में भी बल्ब जलता रहता है. अब यह झंझट बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है. बिहार के एक युवक ने एक नया आविष्कार किया है. इसकी खाशियत यह है की यह बल्ब खुद ब खुद बंद हो जाती है. 

कटिहार के सिरसा चौक के रहने वाले एक युवक ने स्मार्ट स्ट्रीट लाइट का निर्माण किया है। यह लाइट बिजली की बचत के साथ-साथ रेडिएशन में कमी और पैसे की भी बचत कर रही है। इस स्मार्ट लाइट के निर्माण में एक साल लग गए। सबसे पहले उसने अपने घर पर इस स्ट्रीट स्मार्ट लाइट का प्रयोग किया जो सफल रहा। इस स्मार्ट लाइट की खासियत यह है कि शाम होते ही यह जल जाती है और सुबह होते ही खुद ब खुद बंद हो जाती है। इस स्मार्ट स्ट्रीट लाइट को बनाने में एक सेंसर का इस युवक ने प्रयोग किया है। इस पर काफी कम लागत आई है।

इस स्मार्ट स्ट्रीट लाइट को बनाने वाले बिजली मिस्त्री विजय कुमार साह ने बताया कि लाइट को बनाने की प्रेरणा उन्हें शहर में दिनभर जलते स्ट्रीट लाइट को देखकर मिली। जिसे देखकर उसे काफी दुख होता था। उनका मानना है कि अगर रात के साथ-साथ दिनभर भी स्ट्रीट लाइट जले तो बिजली की फिजूलखर्ची, रेडिएशन और बल्ब का बार-बार फ्यूज होना सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचती है। जिसे लेकर वह कभी-कभी खुद से स्ट्रीट लाइट को बंद करते हैं और लोगों को भी दिन के समय स्ट्रीट लाइट बंद करने के लिए कहा करते हैं। लोगों के द्वारा उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि काम हमारा नहीं, बिजली विभाग का है। उन्होंने इस समस्या के निदान को लेकर एक सेंसर बनाया है, जो रोशनी के अभाव में बल्ब को जला देता है और जैसे ही रोशनी होती है, बल्ब को बंद कर देता है। इसकी कीमत मात्र डेढ़ सौ रुपए है।

दिनभर जलती स्ट्रीट लाइट की समस्या को देखकर विजय ने इसका समाधान निकालने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ा। काफी मेहनत करने और 6 माह बीतने के बाद इस समस्या का उसने समाधान निकाल लिया। विजय ने एक सेंसर बनाया जिसे स्ट्रीट लाइट के ऊपर लगा देने से वह ऑटोमेटिक काम करने लगा। सबसे पहले विजय ने एक स्ट्रीट लाइट बनाया। उसे अपने घर के छत पर लगाया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *