लखपति बनी दरभंगा की बेटी डा. आरती, कौन बनेगा करोड़पति में जीता 6,40,000

बहादुरपुर (दरभंगा) : केबीसी के जरिए एक बड़े प्लैटफॉर्म पर आकर आरती (Arti Kumari) ने महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरुक करने का भी काम किया. अमिताभ बच्चन भी आरती की तारीफ करते नजर आए. साथ ही उन्होंने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति सचेत रहने और किसी भी बीमारी को हल्के में ना लेने की बात कही. आरती के गेम की बात करें तो KBC में उनकी पारी अच्छी रही. उन्होंने बिना कोई रिस्क लिए खेला और 6,40,000 जीतक घर गईं. आरती ने इस सवाल पर खेल क्विट किया.

इस सवाल पर छोड़ा खेल : सवाल -शिकार करने को लेकर इनमें से कौन से पक्षी को लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से सबसे ज्यादा गोता लगाने के लिए जाना जाता है? इसका जवाब पेरेग्रीन फाल्कन है. ये सवाल 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए पूछा गया था. आरती इस सवाल में कनफ्यूज दिखीं. इस सवाल का जवाब देने के लिए आरती कुमारी के पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं थी. ऐसे में उन्होंने बड़ी रकम के लालच में ना आकर सही फैसला लिआ और गेम वहीं पर छोड़ दिया.

अपनी प्रतिभा की बदौलत बैंक मैनेजर की कुर्सी हासिल करनेवाली आरती झा ने ज्ञान व कौशल के सहारे चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक का सफर तय कर लिया है. सोमवार को इस शो में जैसे ही आरती को अमिताभ बच्चन ने पुकारा, पूरा जिला खुशी से झूम उठा. हॉट सीट तक पहुंचने वाली मिथिला की लाडली जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर डरहार पंचायत की बेटी है.

यह खबर सुनते ही आरती झा के पूरे परिवार के साथ-साथ डरहार पंचायत में उल्लास का माहौल है़ डरहार गांव निवासी जय शंकर चौधरी की तीसरी पुत्री आरती झा बनारस स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. आरती ने गांव के प्लस टू बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की. केएस कॉलेज से इंटर एवं ग्रेजुएशन किया. उनके पिता बिहार सैन्य पुलिस में थे.

जय शंकर चौधरी ने बताया कि 2010 में इंडियन ओवरसीज बैंक में आरती ने नौकरी प्राप्त की. 2011 में बेनीपुर प्रखंड के महिनाम गांव में घनश्याम कुमार झा से आरती की शादी हुई. उन्हें सात साल का एक बेटा है है. पति घनश्याम कुमार झा स्थानीय बीएड कॉलेज में प्राध्यापक हैं. आरती चार बहन है. तीन बैंक में नौकरी कर रही हैं. भाई बीएमपी में नौकरी कर रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *