मजदूरों से केजरीवाल की अपील, न छोड़ें दिल्ली, नौकरी-पैसा दोनों देंगे, लॉकडाउन में गीता का पाठ करें

केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, न छोड़ें दिल्ली, नौकरी-पैसा दोनों देंगे, लॉकडाउन में गीता का पाठ करें

दिल्ली से मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करनेवाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर से दिल्ली सरकार 5000 रुपये की सहायता राशि देगी. दिल्ली में पिछले 50 दिनों से फंसे मजदूर घर जाने को आतुर हैं, इन मजदूरों को भेजने के लिए केंद्र ने 12 मई से दिल्ली से 15 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मजदूर दिल्ली छोड़कर ना जाएं, वे उनसे निवेदन कर रहे हैं. सभी को रोजगार दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लेकिन अगर कोई फंसा हुआ है और जाना ही चाहता है तो आपके लिए ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर घर के लिए पैदल कतई न निकलें.

उन्होंने कहा कि इटली, अमेरिका का हाल बहुत खराब हो गया है. दिल्ली में कई लोगों को राशन और पेंशन नहीं मिल रही. उनके लिए सरकार व्यवस्था में जुटी है. जिसको लाभ मिल रहा है, वो खाने की लाइन में न लगे. गीता के 18 अध्याय हैं 18 दिन लॉक डाउन के बचे हैं. गीता का पाठ करें.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *