संकट के दौर में भी हिन्दू-मुसलमान करने वाले इस देश के गद्दार है: केजरीवाल

कोरोना संकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इस संकट के दौर में किसी भी तरह की सांप्रदायिक नफरत फैलाने से बचने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि देश इस समय नाजुक दौर से गुजर रहा है, लेकिन कुछ लोग हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम कोरोना को तभी हरा पाएंगे जब एकजुट होकर लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, वो देश से गद्दारी कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 356 केस सामने आने के बाद चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इसे रोकना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 170 जिलों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं। इनकी सूची सभी राज्यों को दी जा चुकी है। इसके अलावा 207 ऐसे भी जिले हैं, जहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। इन जिलों पर मंत्रालय और डॉक्टरों की टीम का पूरा फोकस है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जो जिले हॉट स्पॉट के दायरे में नहीं आते हैं, वहां 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि छूट के बावजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। अगर कहीं से नियमों के तोड़ने की खबर आएगी तो उन्हें दी हुई रियायतें तुरंत वापस ले ली जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *