विदेशों में बज रहा महावीर मंदिर के नैवेद्यम का डंका, केन्या के मंदिर में भी मिलेगा बिहार का स्वाद

भारत के बाद अब केन्या में भी हो रही पटना के महावीर मंदिर के नैवेद्यम की चर्चा, जानें क्यों : पटना के लोगों के लिए गर्व की बात है. दरअसल पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir Patna) में नैवेद्मम प्रभारी केन्या के वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद बनाएंगे.

इस बात की जानकारी पटना के महावीर मंदिर के तरफ से दी गई है. दरअसल तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) जैसा ही नैरोबी का श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर भी है, जो केन्या में बेहद चर्चित है और हिंदुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. इस मंदिर और पटना के महावीर मंदिर के बीच ये तय हुआ है कि प्रसिद्ध नैवेद्मम बनाने वाली टीम के प्रमुख आर शेषाद्री केन्या की राजधानी नैरोबी के श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर में नैवेद्मम और अन्य भोग बनाएंगे.

तिरुपति बालाजी की तर्ज पर स्थापित इस मंदिर में तिरुपति की तरह ही शारदीय नवरात्रि के अवसर पर वेंकटेश्वर नाव रात्रि ब्रह्मोत्सव आयोजित होता है. मंदिर प्रबंधन ने महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल से पत्राचार द्वारा शेषाद्री को नैरोबी भेजने का अनुरोध किया था और उसके बाद शेषाद्री शनिवार को रवाना भी हो गए. किशोर कुणाल ने बताया कि श्री कल्याण वेंकटेश्वर मंदिर के संचालन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पी वी संबाशिव राव ने पत्र भेजकर अनुरोध किया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में खुलेगा चीनी मिल, एस्सार करेगी इन्वेस्टमेंट…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *