‘भारत हमारा देश नहीं’, केरल के सरकारी कॉलेज में छात्रों ने लहराए विवादित पोस्टर

केरल के कुछ सरकारी कॉलेजों में भारत विरोधी विवादित पोस्टर लहराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज की दीवार पर पोस्टर चिपकाए गए थे, जिस पर लिखा था- भारत मेरा देश नहीं है। जहां-जहां ये पोस्टर मिले हैं वो कॉलेज हैं- गवर्नमेंट ब्रेनेन कॉलेज थालासेरी और गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मलापुझा। इन पोस्टर्स के नीचे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Students’ Federation of India) का नाम लिखा था। हालांकि इस फेडरेशन ने इन पोस्टरों को लगाने से इनकार किया है।

इस पोस्टर पर मलयालम में लिखा था, ‘भारत मेरा देश नहीं है। ये दुष्ट लोग मेरे भाई-बहन नहीं हैं। इस तरह के देश को मैं प्यार नहीं करता और न ही इसके मौजूदा हालात पर मुझे कोई गर्व है। मुझे इस तरह के माहौल और ऐसे आतंकियों के साथ रहने में शर्म आती है’। सब इंस्पेक्टर धर्मादोम ने समाचर एजेंसी एएनआई को बताया कि धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच चल रही है। इन पोस्टरों को दिल्ली की हिंसा से जोड़ कर देखा जा रहा है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *