अभी—अभी : केरल के सीएम को हुआ कोरोना, दो दिन पहले ही खत्म हुआ विधान सभा चुनाव

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए उन सभी लोगों से आइसोलेशन में जाने की अपील की है, जो पिछले कुछ दिनों में उनसे मिले हैं। विजयन ने लिखा है कि उनका इलाज कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,437 केस सामने आए हैं। 42 लोगों की मौत हुई है। नए आंकड़ें सामने आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 23,181 हो गई है। यहां अब तक 6,98,005 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 8,938 केस सामने आए हैं। 23 लोगों की मौत हुई है, वहीं 4,503 मरीज रिकवर भी हुए हैं। यहां अब तक कोरोना के 4,91,698 केस आ चुके हैं। इनमें से 3,92,514 मरीज रिकवर हो गए, जबकि 11,874 की मौत हो गई। यहां 86,279 एक्टिव केस हैं।

UP में के 5 जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके चलते राज्य सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत 5 जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसमें लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लेने के लिए इन जिलों में औचक निरीक्षण करने की बात भी कही है।

इसके अलावा बरेली, गोरखपुर‚ मेरठ‚ गौतम बुद्धनगर‚ झांसी‚ गाजियाबाद‚ आगरा‚ सहारनपुर और मुरादाबाद में भी हालात खराब हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में इन जिलों में भी कई तरह की पाबंदियां लागू की जा सकती हैं।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *