शादी विवाह का सीजन हुआ खत्म, कल से शुरू हो रहा खरमास, देखिए क्या कहता है पंचांग
कल से खरमास, शादी विवाह पर लगेगी रोक : आप भी विवाह का सीजन आज से खत्म हो रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास महीने में नाथू विवाह और मुंडन होता है ना ही कोई शुभ काम. जानकारों की माने तो पूरे अप्रैल महीने तक कोई भी वैवाहिक आयोजन नहीं होगा. इसके बाद मई महीने में बंपर शादी का शुभ दिन है. आइए बीपीएल में बताते हैं आपको पूरी खबर..
मई के शुभ मुहूर्त
2,6,7,8,9,10,11,15,16,20,21,22, 26,27,29,30
जून के मुहूर्त
3,6,7,11,12,13,22,23,25,26,27,28 व 29

29 दिन है लगन
वृहस्पति के पूर्व दिशा में उदय होने व 29 जून को हरिश्यन दोष के पहले 29 दिन शादी विवाह का मुहूर्त है। मई महीने में 16 दिन शादी-विवाह का मुहूर्त है। जून महीने में 13 दिन बढ़िया लग्न है।
सूर्य के धनु राशि एवं मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास शुरू हो जाता है। इस वर्ष सूर्य 15 मार्च को सुबह 6.34 बजे मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे खरमास शुरू हो जाएगा। वे मीन राशि में 14 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक रहेंगे। इस बीच देव गुरु बृहस्पति 31 मार्च को पश्चिम में अस्त हो जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि देवगुरु बृहस्पति 30 अप्रैल को पूर्व दिशा में उदित होंगे। जिसके फलस्वरूप 15 मार्च से लगभग पूरा अप्रैल शादी विवाह बंद रहेगा। इससे बाद ग्रहों की त्रिवल शुद्धि के बाद मई से शादी विवाह शुरू हो सकेगा। 29 जून के बाद हरिश्यन दोष शुरू हो जाएगा। चार महीने तक भगवान के सोने के बाद नवंबर में भगवान जगेंगे। जिसके फलस्वरूप फिर 27 नवंबर से शादी विवाह शुरू होगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं