खेसारी लाल यादव का गाने बजते ही शादी समारोह में मच गया बवाल, हॉस्पिटल में जाकर सबको करवाना पड़ा इलाज

‘आवअ ठुमका लगावअ’, खेसारी लाल यादव के गाने पर तिलक समारोह में बवाल व मारपीट, जानें मामला : बिहार में भोजुपरी के स्टार अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव का गाना ‘आवअ ठुमका लगावअ चल तबला पर’ बजाने को लेकर एक तिलक समारोह में जमकर बवाल हुआ. घटना गोपालगंज शहर के बंजारी मोहल्ले में बवाल और मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी हो गए. घटना के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें एक कार सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तिलक समारोह में जख्मी हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

जानिए क्या है पूरा मामला : नगर थाने के बंजारी मोहल्ले में सत्येंद्र सिंह के यहां रविवार की रात में तिलक समारोह था. लोगों के मनोरंजन के लिए तिलक समारोह में बार-बालाओं को बुलाया गया था, जिसमें भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गीत ‘आवअ ठुमका लगावअ चल तबला पर’ बजाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान तिलक समारोह में अफरातफरी मच गयी.

मारपीट की घटना में प्रदीप कुमार, सीपु कुमार व लड्डू कुमार व उनकी मां कमलावती देवी सहित सात लोग जख्मी हो गए. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट व पथराव की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि भोजपुरी गाना बजाने के विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है. घायलों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

INPUT-NEWS 18

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *