UPSC में मधुबनी के लाल का कमाल, खुटौना के शुभम को सिविल सेवा में मिला 41वां स्थान
खुटौना के शुभम को सिविल सेवा में 41वां स्थान : खुटौना के शुभम को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 41वां स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता से खुटौना सहित पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। शुभम शुरू से ही मेधावी रहा है। उनके पिता दिनेश कुमार लौकहा मिडिल स्कूल के प्रभारी हैं। वह दसवीं पूर्णिया के विद्या बिहार आवासीय स्कूल से पास किया।

फिर वे दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया। इसके बाद उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। उसकी सफलता की खबर से इलाके के लोग खुश हैं। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।शुभम ने बताया कि उन्हें जो जवाबदेही दी जाएगी, वे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक इसका निर्वहन करेंगे। आरंभ से यूपीएससी करने की इच्छा थी। परीक्षा देने के साथ ही वे सफलता के प्रति आश्वस्त थे। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का पूर्ण सहयोग और गुरुजनों की प्रेरणा और आशीर्वाद को देते हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं