किऊल और लखीसराय के बीच बनेगा नया रेल पुल, विभाग से निर्माण को मिली मंजूरी

रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने किऊल पुल से कनेक्टिविटी के साथ किऊल एवं लखीसराय स्टेशन के बीच स्थित पुराने रेल पुल के बदले नए रेल पुल निर्माण को मंजूरी दे दी है। नए पुल के ओपेन वेब गर्डर कार्य और किऊल एवं लखीसराय स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के लिए भी रेल संरक्षा आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ अपना अनुमोदन दिया है।

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य में तेजी : पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस मंजूरी के बाद लॉकडाउन के बावजूद किऊल एवं लखीसराय स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य में तेजी आ गई है। रेल ट्रैक की वेल्डिंग, फिश प्लेट, क्रासिंग स्थल पर रेलवे ट्रैकों के प्वाइंट को ठीक करने, किऊल एवं लखीसराय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की दीवारों की कास्टिंग और काॅपिंग से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।

राजधानी को जलजमाव से उबारने की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री : कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच राज्य सरकार ने राजधानी पटना को जलजमाव से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1, एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना को इस बार की बरसात में जलजमाव से बचाने की नगर विकास विभाग और नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक दोपहर ठीक 12 बजे शुरू होगी।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहेंगे जबकि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और नगर विकास विभाग के सचिव व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। वहीं राज्य कैबिनेट की बैठक बुधवार की शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *